खास खबर
									
										पॉलीथिन मुक्ति को लेकर रैली निकाली
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक हरीश दवे
पॉलीथिन मुक्ति को लेकर रैली निकाली और राजकीय महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।महाविद्यालय की छात्रा ने बताया कि आज हमने संकल्प लिया है कि न तो पॉलीथिन का ऊपयोग करेंगे न दुसरो को करने देंगे।
 
बापू की 150 वी जयन्ती पर हम उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेते है।